Former India opener Virender Sehwag questioned the batting approach of experienced finishers Andre Russell and Dinesh Karthik after they failed to take Kolkata Knight Riders over the line when they need 31 runs off 28 balls against Mumbai Indians in IPL 2021 match No. 5 at the MA Chidambaram Stadium in Chennai.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीती हुई बाज़ी हार गई. मुंबई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे. इसके जवाब कोलकाता ने एक समय 13 ओवर में 104 रन बना लिए थे, लेकिन अंत में वो 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी. इस तरह की हार से केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन काफी निराश हैं.
#MIvsKKR #VirenderSehwag #IPL2021 c